उपखंड स्तरीय एक दिवसीय महात्मा गाँधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित!
बुधवार, 28 जून 2023
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)उपखंड स्तरीय एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्री गांधी विधालय में हुआ! शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को उपखंड गुलाबपुरा का गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर गांधी विद्यालय में आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के निदेशक मनीष कुमार शर्मा पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, मनीष मेवाड़ा, एसडीएम विनोद मीणा, तहसीलदार शिल्पा चोधरी, प्रधान कृष्णसिंह राठौड़, पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, गांधी दर्शन समिति के महावीर लढा, विनोद पुरोहित, रामदेव खारोल ने महात्मा गांधीजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
प्रशिक्षणार्थियों को गांधी दर्शन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के माध्यम से महात्मा गांधीजी का जीवन दर्शन युवा पीढ़ी तक पहुंचेगा तथा उनके सत्य, अहिंसा, सौहार्द के पथ पर चलने व महात्मा गांधीजी के विचारों से आमजन व युवा पीढ़ी अवगत हो सकेगी।
शिविर में गांधी दर्शन पर आधारित वक्तव्य, गांधी दर्शन पर आधारित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व रैली आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्रशिक्षण शिविर में गांधी जीवन दर्शन के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सालवी, मंजू पोखरना, मंजू राठौड़, मदुसुदन पारीक, एडवोकेट अशोक जैन, केदार बैरवा, रहीस मोहमद कुरेशी, पूर्णिमा मेवाड़ा, सरिता पराशर, मीरा प्रजापति, सबर देवी, सलीम बाबू, सत्यनारायण अग्रवाल, परशुराम मिश्रा, केडी मिश्रा, चेतन पाराशर, रतन कुमार जैन, निहाल चंद संचेती, राधेश्याम नोलखा, इत्यादि मौजूद थे ।