-->
सप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का वार्षिकोत्सव कल शनिवार को!

सप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का वार्षिकोत्सव कल शनिवार को!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय  सर्व हिंदु समाज  द्वारा शहर में 52 सप्ताह से हनुमान चालीसा पाठ व भारत माता की आरती का आयोजन विभिन्न  मंदिरों पर किया जा रहा है, जिसको कल शनिवार 10 जून  को श्रीराम मंदिर के सामने प्रांगण वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया जायेगा ।  हनुमान चालीसा आयोजन के सदस्य प्रेमचंद गुड्डू ने बताया कि सांय 6 बजे श्री गणेश मंदिर से मातृशक्ति द्वारा भव्य तुलसी यात्रा बैंड बाजो के साथ निकाली जाएगी जिसका आयोजन शहर में पहली बार हो रहा हैं ।
श्रीराम मंदिर के सामने सांय 6 बजकर 30 मिनिट से अखाड़ा प्रदर्शन किया जाएगा ।
अखंड भारत व श्रीराम के आर्कषक रंगोली व दीप यज्ञ के बाद हनुमान बनो प्रतियोगिता आयोजित होगी । प्रत्येक बाल हनुमान को पुरुस्कार दिया जाएगा ।
हनुमान चालीसा के दौरान 250 सुंदरकांड व 400 हनुमान चालीसा का वितरण किया जायेगा । भारत माता की विशाल आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा ।
विशाल कार्यक्रम के सफल आयोजन  हेतु एडवोकेट गोपाल वैष्णव , हरीश शर्मा , आशीष दाधीच , जगदीश चोबे , नवनीत जांगिड़ ,सत्यनारायण प्रजापत ,मुकेश शर्मा,  भागचंद मेघवंशी , अमित आत्रेय , बुद्धि प्रकाश लोहार , पिंटू वैष्णव , गुलशन , हरीश , मनोहर गर्ग आदि कार्यकर्ता संपर्क व व्यवस्था में लगे हुए हैं ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article