सप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का वार्षिकोत्सव कल शनिवार को!
शुक्रवार, 9 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सर्व हिंदु समाज द्वारा शहर में 52 सप्ताह से हनुमान चालीसा पाठ व भारत माता की आरती का आयोजन विभिन्न मंदिरों पर किया जा रहा है, जिसको कल शनिवार 10 जून को श्रीराम मंदिर के सामने प्रांगण वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया जायेगा । हनुमान चालीसा आयोजन के सदस्य प्रेमचंद गुड्डू ने बताया कि सांय 6 बजे श्री गणेश मंदिर से मातृशक्ति द्वारा भव्य तुलसी यात्रा बैंड बाजो के साथ निकाली जाएगी जिसका आयोजन शहर में पहली बार हो रहा हैं ।
श्रीराम मंदिर के सामने सांय 6 बजकर 30 मिनिट से अखाड़ा प्रदर्शन किया जाएगा ।
अखंड भारत व श्रीराम के आर्कषक रंगोली व दीप यज्ञ के बाद हनुमान बनो प्रतियोगिता आयोजित होगी । प्रत्येक बाल हनुमान को पुरुस्कार दिया जाएगा ।
हनुमान चालीसा के दौरान 250 सुंदरकांड व 400 हनुमान चालीसा का वितरण किया जायेगा । भारत माता की विशाल आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा ।
विशाल कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु एडवोकेट गोपाल वैष्णव , हरीश शर्मा , आशीष दाधीच , जगदीश चोबे , नवनीत जांगिड़ ,सत्यनारायण प्रजापत ,मुकेश शर्मा, भागचंद मेघवंशी , अमित आत्रेय , बुद्धि प्रकाश लोहार , पिंटू वैष्णव , गुलशन , हरीश , मनोहर गर्ग आदि कार्यकर्ता संपर्क व व्यवस्था में लगे हुए हैं ।