-->
सघन वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

सघन वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

 

भीलवाड़ा@मेवाड़ न्यूज़। जिला पर्यावरण समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल विभाग भीलवाडा के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा ने बताया कि मिशन LIFE (लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट) तथा आगामी विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों कि श्रंखला में रविवार को सघन वृक्षारोपण तथा संरक्षण प्रसंकल्प कार्यक्रम का आयोजन रिको डंपिंग यार्ड बिलिया में किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय कुमार शर्मा  तथा विशिष्ट आतिथ्य माननीय सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला न्यायधीश श्री राजपाल सिंह, तथा सह आतिथ्य उप वन संरक्षक श्री वीरसिंह रहे।  कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के उपरान्त अतिथियो का स्वागत नव पल्लवित पौध भेंट कर क्षेत्रीय अधिकारी श्री विनय कट्टा एवम टीम तथा औद्योगिक संस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा उतरावा ओढा कर किया गया। तत्पश्चात एसआरएससमूह के प्रभारी श्री अनिल कंदोई जी का गत वर्ष एवम इस वर्ष किये जा रहे वृक्षारोपण के कार्यक्रम में महती सहभागिता हेतु बहुमान किया गया।


 कार्यक्रम के दौरान से अपना संस्थान के प्रतिनिधियों थी निरंजन जी तिवारी श्री शर्मा जी व मेलाना जी के सानिध्य में सघन वृक्षारोपण के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा अपना संस्थान द्वारा विकसित किया जा रहे सघन वृक्षारोपण - मियाबाकी के बारे ने जानकारी दी गयी हैं, जिस पर उपस्थित अतिथियों तथा जन सामान्य द्वारा अपना संस्थान परिवार को साधुवाद ज्ञापित किया गया।  400 संघन पौधारोपण किए गए।  जिंदल सॉ लिमिटेड द्वारा कपड़े के थैलें का भी विमोचन हुआ। 



कार्यक्रम के दौरान पहले हुए शेक्षणिक भ्रमण के दौरान आयोजित हुई क्विज प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विक्रम पुर्विया दिव्यांशी उपाध्याय तथा प्रगति कुँवर को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही छात्रो द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के अनुभवों को मंच पर साझा कर जिला पर्यावरण समिति के प्रयासों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की इसी कड़ी में मिशन लाइफ मेरा संकल्प अभियान के तहत पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के संकल्प को जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए विभिन्न संकल्पों यथा LED लाइटस वितरण रूफटॉप सोलर पैनल, रूफ टॉप रेन वाटर रिसायकलिंग, कचरा डंपिंग क्षेत्रो कि सफाई एवम वृक्षारोपण. कम्पोस्ट वितरण ग्रे वाटर रेसायक्लिंग यूनिट कि स्थापना रूफ टॉप वाटर ओवरफ्लो अलार्म आदि टास्क को संकल्प मंजूषा से एक एक कर प्राप्त कर उपस्थित उद्यमी एवम उनके प्रतिनिधियों तथा जिंदल सा सांवरिया जी टेक्स फेव संगम इन्डिया कंचन इण्डिया, पूजा स्पिनटेक्स, सोना प्रोसेस, साई लीला द्वारा संकल्पित कर अपने परिवेशी एवम आस पास के क्षेत्र में जन सामन्य हेतु क्रियान्वित करने हेतु प्रतिबधता दिखाई गयी ताकि मिशन लाइफ सच्चे अर्थो में सार्थक हो सके। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने उदबोधन में एक मुस्कान मात्र से पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली को अपनाने का मार्ग प्रशस्त हो सकता हैं, के बारे में बताया गया एवं प्रकृति ही जीवन है , इसका संदेश देते हुए प्रति व्यक्ति 428 के स्थान पर 856 पेड़ लगाने का आहवान किया ।

अतिथियों के उदबोधन के उपरान्त पर्यावरण संचेतना तथा कपड़े के थैले वितरण रथ को हरी झंडी दिखाई गयी तथा साथ ही मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में मियाबाकी वृक्षारोपण की मंत्रोचार के साथ शुरुआत की गयी। कार्यक्रम के दौरान श्री एम. डी. वैष्णव द्वारा श्रीमती सुमन गौड़ द्वारा रचित सुन्दरतम काव्य रचना पर्यावरण का  वाचन

किया गया एवं सभी उद्यमियों, आगंतुकों को मिशन लाइफ अपनाने की शपथ दिलाई गयी। अंत में वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी महेश कुमार सिंह तथा सहायक पर्यावरण अभियंता रवि चंदेल द्वारा अतिथियों एवम आगंतुकों का धन्यवाद प्रकट किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्य प्रदूषण नियंत्रण टीम कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्वेता कृतिका जितेन्द्र, अनु, सांवर, महेश रामदेव, सौरभ, सूरज, महावीर, रेखा देवी आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक अधिकारी हितेश उपाध्याय द्वारा किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article