शाहपुरा क्रय विक्रय सहकारी समिति की बोर्ड बैठक हुई आयोजित
शाहपुरा | शाहपुरा क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड की बोर्ड बैठक ठाकुर राजेंद्र सिंह ख़ामोर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
क्रय विक्रय सहकारी समिति लाभ में आये और किसान भाइयों को सुलभता मिले इसे हेतू बोर्ड बैठक में जनहित में कई निर्णय लिए गए ठाकुर राजेंद्र सिंह ख़ामोर ने सभी डायरेक्टर को कहा कि आप और हम सब मिलकर किसानों के हितों के लिए प्रयास करेंगे किसान भाइयों को लाभ मिले सही समय पर खाद बीज उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था की जाए।
उपाध्यक्ष छोटू लाल गुर्जर ने कहा कि वर्तमान में बारिश का समय आने में है काश्तकारों को सुलभ तरीके से किसानों के हित में क्रय विक्रय सहकारी समिति कार्य करें और हम सब मिलकर किसानों के समस्याओं का निराकरण करें।
बोर्ड बैठक का संचालन व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह पंवार ने किया।
बोर्ड बैठक में डायरेक्टर लाला राम गुर्जर,महावीर हेड़ा,राजेंद्र तेली, प्रहलाद जाट फुलिया, भेरू लाल बेरवा राजकुमार शर्मा, नानूराम जाट,कार्मिक जवानी लाल ,जगदीश जाट उपस्थित रहे।