अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न संगठनों, संस्थाओं के पदाधिकारियों, गणमान्यजनों ने उत्साह के साथ योगाभ्यास किया!
बुधवार, 21 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार प्रातः काल साढ़े छ: बजे से साढ़े सात बजे तक एक घंटे क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर योग गुरु के सानिध्य में योगाभ्यास किया ! योग गुरु द्वारा जीवन को निरोगी, स्वस्थ रखने के लिए योग आवश्यक है, सभी को समझाया गया! योग शिविर में सभी ने उत्साह के साथ योग किया! स्थानीय प्रशासन द्वारा उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा के सानिध्य में श्री गांधी विधालय परिसर में योगाभ्यास किया गया, भाजपा पदाधिकारियों ने शिवसिंह राठौड़ के सानिध्य में सार्वजनिक धर्मशाला में विभिन्न मुद्राओं में योग किया गया! भाविप शाखा द्वारा जिंक कोलोनी में व परिषद की भोजरास शाखा द्वारा राजकीय विद्यालय में एवं विभिन्न पंचायतों व विधालयों में योग गुरु के सानिध्य में लोगों ने योग दिवस पर योगाभ्यास किया! भाजपा ग्रामीण मंडल के सानिध्य में भी कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया!