दो माह से बकाया वेतन को लेकर सफाई कर्मचारीयों ने एसडीएम से दिलाने की गुहार लगाई!
गुरुवार, 29 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने बकाया वेतन को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन में बताया पालिका कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं दिया गया गया है, जिससे घर खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है व लोन किश्तों, बीमा की किश्तें समय पर जमा नहीं होने से सीविल खराब हो रही है! सफाई कर्मचारियों के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय आर्य ने बताया कि दो माह के बकाया वेतन दिलाने के लिए ईओ को 19 जून को लिखित मे देने के बाद भी कोई इस ओर ध्यान नही दिया गया है, इसलिए बुधवार से ही कर्मचारी सफाई का बहिष्कार करना शुरू कर दिया गया है! ज्ञापन देने वाले में श्याम लाल, गोपाल, रोशन, सोनू, राजेश, मुकेश, घनश्याम, सहित महिलाऐ मौजूद थी!