डम्पर की टक्कर से बाइक सवार दम्पती व बच्ची घायल, मासूम बेटे की मौत
गुरुवार, 29 जून 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।थाना क्षेत्र के केशुविलास में गुरुवार सुबह एक डम्पर द्वारा बाइक को टक्कर मारने से बाइक पर दंपती के साथ बैठे मासूम बेटे की डम्पर से कुचलने से मौत हो गई।वहीं बेटी व दम्पती भी घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक हनुमान नगर थाना क्षेत्र के खोहरा खुर्द निवासी आकाश मीणा अपनी पत्नी प्रेम,4 वर्षीय बेटे पीयूष व 2 वर्ष की बेटी अवनी के साथ अपनी बहन से मिलने कांस्या गए थे।गुरुवार सुबह बाइक से अपने गांव खोहरा खुर्द के लिए रवाना हुए।केशुविलास में पीछे से आ रहे डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी।इससे पीयूष उछल कर डम्पर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं अवनी का एक हाथ फ्रेक्चर हो गया।बिजौलियां सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद अवनी को भीलवाड़ा रेफर किया गया।हादसे में आकाश और प्रेम भी चोटिल हुए हैं।पुलिस द्वारा मासूम का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया।चालक मांड्यारेडी गांव में डम्पर छोड़ कर फरार हो गया।पुलिस ने डम्पर जब्त कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं।