राष्ट्रीय खिलाड़ी रवीना आचार्य को डॉक्टर की उपाधि
बुधवार, 7 जून 2023
कादेड़ा@मेवाड़ न्यूज़ । कस्बे के सदर बाजार निवासी रवीना आचार्य पुत्री वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक प्रकाश चंद आचार्य ने उदयपुर पेसिफिक विश्वविद्यालय में आयोजित सादे समारोह मैं डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय ्खिलाड़ी रविना आचार्य ने बताया कि उदयपुर विश्वविद्यालय में पदम श्री राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा पूनिया का व्यक्तिगत जीवन। खेल उपलब्धियां, खेल क्षेत्र में योगदान एक विश्लेषणात्मक अध्ययन पर शोध करते हुए डॉक्टर जोगेंद्र सिंह खंगारोत के सानिध्य व मार्गदर्शन में मुख्य रूप से पद्मश्री पूर्व ओलंपियन तथा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यकक्षा तथा कृष्णा पूनिया के खेल जीवन पर उपलब्ध साहित्य से अध्ययन कर उपाधि प्राप्त की इस दौरान आचार्य ने बताया कि आने वाले समय में विशेषकर महिला खिलाड़ियों को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने में प्रेरणा मिलेगी आचार्य ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों सहित माता-पिता एव अपने पति, हिमांशु शर्मा को दिया।
राष्ट्रीय खिलाड़ी रवीना अचार्य ने इससे पूर्व कादेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं केकडी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर डिस्कस थ्रो मे विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय को गौरवमय उपलब्धियां दिलवाईं आचार्य को पीएचडी उपलब्धि मिलने पर ग्राम पंचायत उप सरपंच मुकेश कुमार सोनी, गोवा स्वर्ण व्यवसाई अखिलेश डांगी, ग्राम पंचायत सरपंच रेखा विकास माली, समाजसेवी विकास जादम कादेड़ा प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सेन बालिका प्रधानाचार्य योगेश कुमार आचार्य महात्मा गांधी विद्यालय प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार मीणा युवा उद्योगपति राकेश कुमार आचार्य, ओमप्रकाश धनोपिया महावीर कुमार सेन शारीरिक शिक्षक हकीम रंगरेज पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुमार पाटीदार, युवा भाजपा नेता रामस्वरूप गुर्जर सहित कई कस्बे वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त कर छात्रा की उपलब्धि पर आचार्य का मुंह मीठा करा कर बधाई दी।