हरिद्वार विधायक, भाजपा राजस्थान सहप्रभारी कौशिक का भाजपाई ने किया स्वागत।
शुक्रवार, 16 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)उत्तराखंड हरिद्वार विधायक राजस्थान भाजपा सहप्रभारी मदनलाल कौशिक का स्थानीय विधायक जब्बर सिंह सांखला क़े नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया! राजस्थान सहप्रभारी मदनलाल कौशिक आसीन्द विधानसभा की सयुंक्त मोर्चा सम्मेलन में भाग लेकर निकलते समय हाइवे 29 मिल चौराहे स्थित पारिक होटल पर स्वागत किया गया!
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, भाजपा जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी, रोशन मेघवंशी, महेंद्र सिह , महादेव जाट, रोहित चौधरी, लड्डू बन्ना रुपाहेली, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन सुखवाल, संगीता त्रिपाठी, चन्दशेखर सत्येंद् मेवाड़ा, भरत त्रिपाठी, सत्येंद्र चौहान, मंगल सिंह , लालचंद मेवाड़ा, दीपक सेन, गजमल गुर्जर सहित भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे।