पंडेर गाँव में श्री चारभुजा नाथ भगवान के लगाया छप्पन भोग।
शनिवार, 17 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
पंडेर,गांव में स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छप्पन भोग का आयोजन किया गया! सभी ग्राम वासियों के सहयोग से चारभुजा नाथ के 14 वा छप्पन भोग लगाया गया ! पत्रकार गजानंद जोशी ने बताया कि इस अवसर पर शुक्रवार रात भजन संध्या का भी आयोजन हुआ, जिसमें गायक कलाकार नरेश प्रजापत ने भजनों से लोगों का मनमोहा, श्याम भजनों पर कई श्रद्धालु नाचते झूमते नजर आए वहीं शनिवार को चारभुजा नाथ के अद्भुत सिंगार कर छप्पन भोग लगाया गया। इस दौरान आसपास के कई भक्तजन व ग्रामवासी श्री चारभुजा नाथ के छप्पन भोग के दर्शन करने उमड़े सभी श्रद्धालुओं को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया, इसी दौरान रिमझिम बारिश भी होती रही लेकिन श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा हर वर्ष की भांति छप्पन भोग बनाने व सजाने का कार्य सत्यनारायण गुजराती, रतनलाल गुजराती, गणेशलाल गुजराती, नंदलाल आदि ने किया, वही निज मंदिर सेवा में पंडित निरंजन सुखवाल, पवन पाराशर, शिव वैष्णव, बनवारी पाराशर, पंडित मुकेश सुखवाल, बाबूलाल पाराशर आदि रहे। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार जाट चारभुजा नाथ मंदिर कमेटी एवं सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।