शिव मंदिर में नंदी की प्रतिमा तोड़ने वाले अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग
सोमवार, 26 जून 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के सानिध्य में सोमवार को जिला कलक्टर के नाम तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी को ज्ञापन सौंप कर
वार्ड 7 में मीणा छात्रावास के सामने स्थित लाला की देवरी शिव मंदिर में 21 जून की रात्रि को अराजक तत्वों द्वारा नंदी की प्रतिमा तोड़ने व तांबे का नाग और अन्य पूजा सामग्री चुरा कर ले जाने के मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई । शीघ्र कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में हिन्दू समाज द्वारा आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।वहीं मंदिर के चारदीवारी का निर्माण कर फाटक लगाने के लिए भी तहसीलदार से चर्चा की गई।इस पर तहसीलदार स्वामी ने एक आवेदन देने की बात कही।ज्ञापन के दौरान बजरंग दल जिला संयोजक उमेश शर्मा,प्रखंड सह संयोजक आशीष चंद्रवाल,पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा,सुधीर कोतवाल,महेंद्र सेन,हेमन्त सिंह,कमल नायक,शुभम सिंह,गौरव मेवाड़ा,कुणाल आर्य,अजय वर्मा,नंदलाल व हेमन्त नायक समेत विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता व वार्डवासी महिला-पुरुष मौजूद रहे।