-->
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। तीखी के ग्रामीणों द्वारा मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल से उनके आवास पर मुलाकात कर  थडोदा से रूपपुरा तक सड़क निर्माण करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि बिजौलियां से थडोदा तक और श्यामपुरा से रूपपुरा तक रोड बना हुआ हैं।अब केवल थडोदा से रुपपुरा तक ही रोड  बनना बाकी हैं।रामराज मीणा  ने बताया कि सड़क नहीं होने से गांव में एम्बुलेंस भी नहीं आ सकती हैं।ऐसे में किसी के गम्भीर रूप से बीमार होने व गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए बाहर ले जाने में दिक्कतें आती हैं।वहीं बारिश के दिनों में परेशानियां ज्यादा बढ़ जाती हैं।खण्डेलवाल  ने ग्रामीणों को 2024 तक पक्की सड़क बनवाने का आश्वासन दिया।करीब 150  महिलाओं-पुरुषों ने सड़क निर्माण करवाने के साथ ही विधायक को अपनी निजी समस्याएं भी बताई। इस दौरान भाजपा नेता जगदीश पुरी समेत तीखी,हमेरिया व  मानगढ़ के लोग मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article