जिला प्रभारी मंत्री डॉ महेश जोशी ने पूर्व विधायक श्री भंवरलाल जोशी को अर्पित की श्रद्धांजलि
भीलवाड़ा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ महेश जोशी ने पूर्व विधायक श्री भंवर लाल जी जोशी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोमवार को उनके निवास स्थान पर पहुँच कर स्व. भंवरलाल जी जोशी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
*माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का पठन किया*
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक स्व. श्री भंवरलाल जोशी जी के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के संदेश का पठन किया गया।
स्वाधीनता सेनानी श्री भंवरलाल जोशी जी प्रदेश के उन स्वाधीनता सेनानियों में से थे, जिन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की रहनुमाई में देश की आजादी के आन्दोलन के दौरान राजस्थान में मेवाड़ प्रजामंडल के माध्यम से अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। क्षेत्रीय विकास और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की असीम शांति की कामना की व परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
साथ ही सांसद श्री सुभाष बहेडिया, पूर्व जिला प्रमुख श्री कन्हैयालाल धाकड़, नगर पालिका चेयरमैन श्री जफर टांक, प्रधान मांडलगढ़ श्री जितेंद्र मूंदड़ा, शांति एवं
अहिंसा प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन मांडलगढ़ श्री राजकुमार आंचलिया, श्री रामपाल शर्मा, श्री अनिल डांगी, श्री चेतन डीडवानिया, श्री दुर्गेश शर्मा, श्री रतनलाल जाट, श्री शिवकुमार कौशिक, नारायण उपाध्याय, राजेंद्र त्रिवेदी, मोहम्मद सलाम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।