अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर योग शिविर आयोजित किए जायेगें!
मंगलवार, 20 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार प्रातः काल क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का होगा आयोजन! स्थानीय प्रशासन द्वारा उपखंड स्तरीय योग शिविर का आयोजन श्री गांधी विधालय परिसर में किया जायेगा, जिसमें प्रशासन के आला अधिकारी, कर्मचारी, प्रतिनिधि भाग लेगें, वही विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी अलग अलग जगह पर योगा करेगें! भाजपा द्वारा भी सभी के लिए सार्वजनिक धर्मशाला में योग शिविर लगायेगी! इसी प्रकार हुरडा पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायतों में भी योग शिविर आयोजित किया जायेगा! जिसमें योग गुरु द्वारा योगाभ्यास करवाया जायेगा!