वैष्णव छात्रावास में लाइब्रेरी कक्ष निर्माण की नींव का भूमि पूजन किया गया!
गुरुवार, 8 जून 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर द्वारा संचालित वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर अजमेर में लाइब्रेरी कक्ष निर्माण के लिए नींव का भूमि पूजन शुभ मुहूर्त में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार द्वारा किया गया! महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव ने बताया कि वैष्णव समाज के बच्चों के लिए छात्रावास में काफी समय से लाइब्रेरी की मांग होती रही है, जिसे लेकर आज लाइब्रेरी कक्ष निर्माण के लिए नीवं रखी गई है,जिससे समाज के बच्चों को पढाई में सुविधा मिलेगी ! उपरोक्त कक्ष निर्माण भामाशाह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव व श्री किशन वैष्णव तिहारी एवं युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव चित्तौड़ द्वारा कम्पलिट सेटअफ तैयार करवाया जायेगा! लाइब्रेरी कक्ष निर्माण नींव के पूजन के अवसर पर महासभा अजमेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार, श्री किशन वैष्णव तिहारी, सुभाष वैष्णव खोडा गणेश, विष्णु प्रकाश शोभावत ठेकेदार, सत्य प्रकाश तबीजी, अमर वैष्णव सरेरी एवं छात्रावास के सभी छात्रों मौजूद थे!