सीएम के ओएसडी ने पूर्व विधायक के निधन पर जताया शोक
शुक्रवार, 23 जून 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने पूर्व विधायक भंवर लाल जोशी के हाल ही में हुए निधन पर लाडपुरा स्थित उनके आवास पर पहुंच कर संवेदना व्यक्त की।ओएसडी शर्मा ने स्व.जोशी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जलि दी।साथ ही उनके निधन को क्षेत्र,समाज व पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया।इस दौरान स्व. जोशी के पुत्र पूर्व उप प्रधान ओम प्रकाश जोशी व पीसीसी सदस्य सत्यनारायण जोशी समेत परिजनों को ढाढ़स बंधाया । शर्मा के साथ मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रभारी आशुतोष शर्मा,रामचंद्र यादव ,अभिषेक शर्मा, ताराशंकर शर्मा,आनंद तिवारी, शिवनंदन कुमावत
व श्याम सुंदर मौजूद रहे।बाद में शर्मा जयपुर के लिए रवाना हो गए ।