कोठियां में पंचायत स्तरीय सामूहिक योग एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कोठिया :-ग्राम पंचायत मुख्यालय कोठियां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचायत स्तरीय सामूहिक योग एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग शिक्षिका सुशीला देवी ने योग करवाते हुए महत्व एवं लाभ की जानकारी दी।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आज के परिपेक्ष में योग की महती आवश्यकता है। बदलती जीवन शैली ने शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक विकास के लिए नियमित योग जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने संभागियो को संकल्प दिलाया।
प्रधानाचार्य महात्मा गांधी विद्यालय राकेश कुमार हिरावत व प्रधानाध्यापक अरवत्यार अली ने स्वस्थ जीवन के लिए योग को मंत्र बताया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने जीवन को सुख स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए नियमित योग का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सूर्य प्रकाश शर्मा ने किया। दिनेश कुमार पारीक ने योग शिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों का आभार प्रकट किया।