प्रदेश कांग्रेस ने एडवोकेट जैन व गुर्जर को आसींद विधानसभा प्रभारी नियुक्त किये!
शनिवार, 3 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एडवोकेट अशोक जैन व हीरा लाल गुर्जर को आसींद विधानसभा प्रभारी नियुक्त किये! मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप महंगाई राहत कैंप में सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचने के कार्य हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा आसींद विधानसभा क्षेत्र में महंगाई राहत कैंप में आमजन को जोड़कर महंगाई से राहत दिलाने का काम एवं राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का काम करने हेतु आसींद विधानसभा प्रभारी पद पर अशोक जैन व हीरालाल गुर्जर को नियुक्त किया।