-->
आखिर मिल गया जॉनी.....,  कालू ने जताया उपखण्ड अधिकारी का आभार

आखिर मिल गया जॉनी....., कालू ने जताया उपखण्ड अधिकारी का आभार

 

फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़
कुत्ता चोरी का मामला पुलिस द्वारा दर्ज नहीं करने से परेशान युवक ने पिछले दिनों फूलियाकलां में आयोजित हो रहे प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैम्प में पहुंच कर उपखण्ड अधिकारी को अपनी पीड़ा बताई।
एसडीएम ने मौके से ही थानाधिकारी को फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसकी जानकारी मिलते ही चोरी के आरोपी कुत्ते को धानेश्वर में कालू तेली को बुलाकर सौंप दिया। कालू ने अपना कुत्ता मिलने पर खुशी जाहिर कर उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीणा का आभार जताया।

गौरतलब हैं कि कस्बे के कालू तेली ने उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को केम्प में  अपनी शिकायत में बताया कि 30 मई को थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें जर्मन शेफर्ड नस्ल का  कुत्ता चोरी होने की शिकायत के बारे में बताया। थाने में रिपोर्ट देकर नामजद राजू गुर्जर, चिंटू गुर्जर एवं भागीरथ राजपूत निवासी टोडारायसिंह जो कि रॉयल्टी के ठेकेदार के कर्मचारी हैं और मेरे मकान के पास ही रहते हैं। उक्त आरोपियों ने मोटरसाइकिल पर मेरे कुत्ते को चोरी कर धानेश्वर के रास्ते से कादेड़ा की तरफ ले कर गए।

पुलिस द्वारा उक्त मामले पर कार्रवाई नहीं करने की शिकायत लेकर पीड़ित कालू तेली एसडीएम के समक्ष उपस्थित हुआ।
शनिवार को आरोपितों ने कुत्ता कालू तेली को सौंप दिया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article