भाविप द्वारा हिन्दुस्तान जिंक आवासीय परिसर में चल रहे सात दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन!
मंगलवार, 6 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद् द्वारा सेवा और संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत हिन्दुस्तान जिंक आवासीय परिसर में 7 दिवसीय योग शिविर का समापन, एडमिन हेड पुनीत बोराडिया, फाइनेंस हेड पुनीत चौधरी, महामंत्री आगूचा खान मजदूर संघ महेंद्र कुमार सोनी के सानिध्य में कराया गया ।शिविर 31 मई से 6 जून तक आयोजित हुआ जिसमें लगभग 70 व्यक्ति लाभार्थी रहे !
शिविर संयोजक सुधीर शर्मा,
प्रभारी संस्कार प्रमुख पिंकी शर्मा, सोनिया शर्मा, पूजा वर्मा, विमलेश शर्मा, श्रवण देवी त्रिपाठी सहित अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, सचिव दिनेश छतवानी, उपाध्यक्ष रतनलाल लक्षकार आदि उपस्थित रहे। संचालन सुधीर चौधरी ने किया।प्रशिक्षिका मीना शर्मा सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। भारत विकास परिषद के सदस्यों ने समस्त अतिथियों को भारत माता का चित्र भेंट करके उनका स्वागत एवं सम्मान किया
इस अवसर पर योग शिविर लाभार्थी सभी व्यक्तियों ने अपने अनुभव सभी के साथ शेयर किए और इस प्रकार के शिविर के आयोजन को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताते हुए भारत विकास परिषद गुलाबपुरा के सदस्यों को इस प्रकार के आयोजन के लिए बधाई दी!
शिविर लाभार्थियों की अत्यधिक मांग को देखते हुए परिषद के पदाधिकारियों द्वारा इस शिविर को और आगे बढ़ाते हुए इसे योग दिवस 21 जून तक अनवरत जारी रखने का निर्णय लिया गया!