दादी की तमन्ना पूरी करने, दुल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा!
रविवार, 11 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कायमपुरा अजमेर से दुल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा गुलाबपुरा। अपनी दादी की तमन्ना को पुरी करने के लिए दुल्हा हेलीकॉप्टर से रविवार शाम पहुंचा, जहाँ स्थानीय निवासी शौकत अली कायमखानी ठेकेदार की लडकी से निकाह करके, सोमवार सुबह वापस कायमपुरा अजमेर के लिए रवाना होगा। निजी कम्पनी के हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किये गए। हेलीकॉप्टर में दुल्हा सहित पांच बराती बैठने की सुविधा है। हेलीकॉप्टर को प्रशासन की अनुमति से दौवनिया बालाजी रोड़ पर एक खेत में उतारा गया!