महंगाई राहत कैंपों में सरकार की योजनाओं से आमजन को जुडवाने काम करें कार्यकता == कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा
रविवार, 4 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) "महंगाई राहत कैंपों में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाये सभी कांग्रेस कार्यकर्ता तथा आगामी चुनाव में आपसी मतभेद भूल कर एकजुट होकर लग जावे " उक्त बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने श्री गांधी विद्यालय में ए बी एच बॉलीबाल खेलों के उद्घाटन के मौके पर कहा! खेल उद्घाटन समारोह में प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए कहा! उद्घाटन समारोह में पहुंचने पर कांग्रेस नगर कमेटी के पदाधिकारियों व पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा , विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाडा, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारिक सहित ने स्वागत अभिनंदन किया! ए बी एच खेलों के आयोजक मनीष मेवाड़ा ने खेलों के आयोजन के बारे में बताया! इस दौरान पार्षद महावीर लढा, रामदेव खारोल, समाजसेवी बसंती लाल काल्या, गजमल जाट सत्यनारायण अग्रवाल , हीरा लाल गुर्जर , श्री किसन चौधरी,सलीम बाबू, राईस मो. कुरेशी सहित आसींद बदनोर एवं हुरड़ा के सरपंच गण, नगरपालिका के पार्षद गण, पूर्व पदाधिकारी एवं कॉंग्रेस संगठनों के अध्यक्ष गण, पदाधिकारी गण, सभी प्रबुद्ध जन भाग लेने वाले खिलाड़ी साथी, शारारिक शिक्षक गण क्षेत्र के सभी कांग्रेस पदाधिकारी , कार्यकर्ता गण खिलाड़ी मौजूद थे!