पल्स पोलियो राष्ट्रीय अभियान के तहत विभिन्न बूथों पर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गयी!
रविवार, 25 जून 2023
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) पल्स पोलियो राष्ट्रीय अभियान में भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा को आवंटित श्री गांधी विद्यालय के बाहर बूथ का शुभारंभ, संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी दीनदयाल गुप्ता एवं प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी केडी मिश्रा एवं सेवा प्रमुख संपत व्यास के सानिध्य में किया गया। वही परिषद को आवंटित भाटी गेस्ट हाउस पर बूथ का शुभारंभ पार्षद रामदेव खारोल के सानिध्य में परिषद द्वारा कराया गया ।
परिषद के चिकित्सा शिविर प्रभारी प्रहलादराय झंवर ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, वित्त सचिव शिवदयाल डाड, महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, मंजू लखारा, पिंकी शर्मा एवं संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा सहित मनोज तोषनीवाल, नवल किशोर टेलर,देवपाल आचार्य ,निर्मल बंसल ,महादेव मूंदड़ा और किशोर राजपाल सहित मौजूद रहे।