-->
क्षेत्र में ईद उल अजहा के पर्व पर मुस्लिम समुदाय ने नवाज अदा कर अमन चैन की दुआ की!

क्षेत्र में ईद उल अजहा के पर्व पर मुस्लिम समुदाय ने नवाज अदा कर अमन चैन की दुआ की!

गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की ओर से ईद उल अजहा का पर्व परम्परागत रूप से मनाया गया!  इस मौके पर तेलीपाड़ा स्थित जामा मस्जिद में ईद की सामूहिक नमाज, जामा मस्जिद इमाम मौलाना रईस अहमद अदा करवाते हुए मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की की दुआ की । वही नमाजियों ने क्षेत्र में अच्छी बारिश की दुआ की। लोग एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। मौलाना रईस अहमद ने कहा कि यह पर्व त्याग, समर्पण कुर्बानी का पैगाम देता है । ईश्वर और देश के लिए कुर्बानी के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। वही आम मुस्लिम समाज द्वारा कानिया ग्राम में ईद मनाई गई! ईदगाह में मुख्य नवाज मौलाना मोहम्मद युनुस की इमायत में अदा की गई! सजना बाद में भी ईद मनाई गई, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने मुस्लिम भाईयो को ईद की बधाई दी! इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, पार्षद रामदेव खारोल, सलीम भाई, प्रेम मेडतवाल, सहित मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article