विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राठौड़ का नेशनल हाईवे पारीक रिसोर्ट में भाजपाइयों ने किया स्वागत!
शनिवार, 10 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय 29 मिल चौराहे नेशनल हाईवे पर भाजपाई ने विधायक जब्बर सिंह सांखला के नेतृत्व में राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ का अल्प प्रवास के दौरान स्वागत अभिनंदन किया गया! नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान करने पर सभी रक्त दाताओं का आभार, धन्यवाद व्यक्त किया तथा राज्य में कांग्रेस के कुशासन पर जमकर प्रहार किया व आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया! इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला ने स्वागत उदबोधन किया! साथ ही आयोजन क़े सयोजक महिपाल बन्ना, लड्डू बन्ना, चंद्रशेखर मेवाड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया!
इस दौरान भाजपा नेता करतार सिंह राठौड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुवंत सिंह राठौड़, राजेन्द्र गुर्जर, गोपाल रावत, कैलाश गुर्जर बिजयनगर, फलामादा सरपंच महिपाल सिंह, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल वैष्णव, विक्रम सिंह चुंडावत नगरपालिका उपाध्यक्ष आसींद, इंद्रजीत सिंह, जगपुरा सरपंच भीम सिंह , पार्षद कृष्णगोपाल त्रिपाठी, महादेव जाट, रोहित चौधरी, महेंद्र सिंह, संगीता त्रिपाठी, ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष चांदमल मेवाड़ा, हिम्मत सिंह, मंगल सिंह, भंवर सिंह नरूका, भंवरनाथ योगी, भोमराज जाट, सुनील पारीक, श्याम पारिक, रतन सिंह पंवार, रमेश साहू, भंवर खाती, शिवराज जागींड सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे !