श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के नवनिर्मित अजमीढ़ भवन का हुआ लोकार्पण!
गुरुवार, 22 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के नवनिर्मित अजमीढ़ भवन का हुआ लोकार्पण! स्वर्णकार समाज के गणेश कॉलोनी में नवनिर्मित अजमीढ़ भवन का लोकार्पण जिलाध्यक्ष ने किया । श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष उच्चब लाल सोनी ने लोकार्पण किया गया! कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर सहित अतिथि मौजूद थे। सभी अतिथियों का समाज द्वारा स्वागत स्वागत किया गया। इस दौरान समाज के सरंक्षक छोटूलाल कुलथिया, गोपालस्वरूप वर्मा, चंद्रप्रकाश कड़ेल, अध्यक्ष राजकुमार कड़ेल, उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुलथिया, मंत्री अमरचंद सथावटा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण बुकण, संघठन मन्त्री जगदीश चन्द्र भामा, सदस्य बालूराम बैवाल, कन्हैयालाल अडॉनिया, मुकेश कुलथिया, युगलकिशोर खुवाल, लोकेश बुकण सहित मौजूद थे!