-->
हरिशेवा उदासीन आश्रम के सतगुरुओ के वार्षिक वर्सी उत्सव की बैठक का हुआ आयोजन!

हरिशेवा उदासीन आश्रम के सतगुरुओ के वार्षिक वर्सी उत्सव की बैठक का हुआ आयोजन!

  गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   भीलवाड़ा हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में  हरि शेवा के आराध्य सतगुरुओ के वार्षिक वर्सी उत्सव को लेकर शेवाधारियो की बैठक का आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के मार्गदर्शन में किया गया। आश्रम के संत मायाराम जी ने बताया कि, दिनांक 19 जून से 22 जून तक परम् पूजनीय श्री 108 बाबा हरिराम साहेब जी का 76 वा एवं परम् पूजनीय श्री 108 बाबा गंगाराम साहेब जी का 27 वा वार्षिक वर्सी उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिसको लेकर दिनांक 11 जून रविवार को आश्रम में शेवाधारियो की एक विशेष बैठक में सभी शेवाधारियो को वार्षिक वर्सी उत्सव में व्यवस्था के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई। आशीर्वचन के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने सभी को 
वार्षिक वर्सी उत्सव में सह्रदय सेवा करने एवं सनातन धर्म पद्यति के अनुसार मर्यादा का पालन करने का संदेश दिया। इस अवसर पर आश्रम के संत मायाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, सिद्धार्थ, कुणाल, मिहिर, सचिव हेमंत वच्छानी, अंबालाल नानकानी, हीरालाल गुरनानी, हरीश गुरनानी, रमेश नेभवानी आदि बड़ी संख्या में हँसगंगा हरि शेवा भक्त मंडल के कई सदस्य मौजुद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article