राजमहल सिटी कॉलोनी में शिवमंदिर का हुआ भूमि पूजन एवं नीव का मुहूर्त
सोमवार, 12 जून 2023
हुरड़ा@अविनाश गांधी| राजमहल सिटी कॉलोनी में आज शिवमंदिर का भूमि पूजन और नीव का मुहूर्त सिद्ध गणेश मंदिर के पुजारी पंडित शंकर प्रसाद वैष्णव ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करवाई ।
मंदिर निर्माण के साथ राजमहल सिटी में पार्क निर्माण का कार्य भी प्रारम्भ किया जाएगा ।
मंदिर निर्माण श्रावण मास पूर्वक शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा करने का कॉलोनी वासियो ओर कॉलोनी मालिको ने संकल्प लिया ।
मंदिर निर्माण के साथ राजमहल सिटी में पार्क निर्माण का कार्य भी प्रारम्भ किया जाएगा ।
मंदिर निर्माण श्रावण मास पूर्वक शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा करने का कॉलोनी वासियो ओर कॉलोनी मालिको ने संकल्प लिया ।
इस अवसर पर करतार सिंह राठौड़, राजेन्द्र सिंह कानावत ,जितेंद्र सिंह राठौड़ ,माधव गांधी,भंवर सिंह राठौड़, विमल कुमार पाटनी,अविनाश गाँधी, विजय कुमार प्रजापत,प्रदीप उपाध्याय, कुलदीप राठौड़ ,विश्वेन्द्र सिंह राठौड़ ,सलीम मोहम्मद, रफीक मोहम्मद, शंकर सिंह ,आकाश पाटनी,महिलाओं में भंवर कंवर,शिमला गांधी ,सुशीला उपाध्याय, ललिता पाटनी,गंजेन्द्र कंवर,उर्मिला कंवर,सुमित्रा पारीक सहित कॉलोनी वासी मोजूद रहे ।