-->
पुष्कर से धानेश्वर धाम जाने वाली श्री ठाकुर जी की बरात का प्रजापति समाज द्वारा भव्य स्वागत रविवार को!

पुष्कर से धानेश्वर धाम जाने वाली श्री ठाकुर जी की बरात का प्रजापति समाज द्वारा भव्य स्वागत रविवार को!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पुष्कर से धानेश्वर  जाने वाली श्री ठाकुर जी की बारात का गुलाबपुरा में प्रजापति समाज द्वारा किया जाएगा भव्य स्वागत, सत्कार!  दक्ष प्रजापति श्री यादे सेवा संस्थान गुलाबपुरा के अध्यक्ष राजाराम कुंभकार ने बताया कि दिनांक 12 जून सोमवार को धार्मिक स्थान धानेश्वर में प्रजापति समाज का निशुल्क विवाह सम्मेलन किया जा रहा है, जिसमें दिनांक 11 जून रविवार को  श्री तुलसी माता के विवाह हेतु ठाकुर जी की 51 वाहनों में शाही ठाठ बांट से बारात श्रीयादे माता मंदिर पुष्कर से आएगी, जिसका गुलाबपुरा में भीलवाड़ा रोड महाकालेश्वर मंदिर में क्षेत्रीय प्रजापति समाज बंधुओं द्वारा दोपहर 2 बजे भव्य स्वागत किया जाएगा, वहाँ से बारात गुलाबपुरा के मुख्य मुख्य मार्गो से गुजरते हुए  होकर धानेश्वर धाम प्रस्थान  करेगी!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article