स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन करें योग-प्राणायाम
बुधवार, 21 जून 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राउमा विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन उपखण्ड प्रशासन व आयुर्वेद विभाग के सान्निध्य में किया गया।डॉ. संजय कुमार नागर ने बताया कि योग दिवस का आयोजन वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर किया गया।इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने कहा कि हमें प्रतिदिन 10 मिनट योग-प्राणायाम जरूर करना चाहिए।जिससे शारीरिक व मानसिक क्षमताओं का उपयोग अच्छे ढंग से करते हुए स्वस्थ जीवन यापन कर सकें।कार्यक्रम में एसएचओ उगमाराम बेनीवाल,बीडीओ मेजर अली,एईएन श्याम बिहारी,शिव चंद्रवाल,डॉ. रिज़वाना खान समेत विभागों के कर्मचारी,पुलिसकर्मी व एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।डॉ. दुर्गाशंकर मेहर व कन्हैयालाल शर्मा ने योग अनुदेशक का कार्य किया।आयुर्वेद विभाग के सान्निध्य में उपखण्ड के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।वहीं भाजपा मंडल कार्यालय पर भी बिजौलियां शक्ति केंद्र खंड का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडल के सभी 13 शक्ति केंद्रो पर भी भाजपा कार्यकर्ताओ ने योग किया।