आसींद बदनोर हुरडा (ABH) खेल महोत्सव के अंतर्गत क्रिकेट मैच की शुरुआत!
गुरुवार, 1 जून 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मेदान में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत!प्रतियोगिता बड़ला बनाम भोजरास,आगूचा बनाम हुरडा,गुलाबपुरा बनाम कोटडी के मध्य क्रिकेट मैच होगे। शाम को तसवारिया गांव में कबड्डी खेल प्रतियोगिता होगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा किट प्रदान की गई। इस दौरान आसींद पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ,हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा, नगर अध्यक्ष गुलाबपुरा मधुसूदन पारीक, संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, जीएसएस हुरडा अध्यक्ष गजराज चौधरी, विनोद पुरोहित , राहुल काबरा, देव पाल शर्मा हगामी लाल मेवाड़ा, हरदेव गुर्जर , निर्मल मेघवंशी ,ओमप्रकाश प्रजापत, टीम निर्णायक सुनील लढ्ढा, अनुपम मेहता, शरद मेहता, वीरेंद्र जोशी सहित खिलाड़ी मौजूद थे।