-->
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा का कैरियर काउंसलिंग व प्रतिभा सम्मान एवं शपथग्रहण समारोह 9 जुलाई को भीलवाड़ा में!

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा का कैरियर काउंसलिंग व प्रतिभा सम्मान एवं शपथग्रहण समारोह 9 जुलाई को भीलवाड़ा में!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा(च.स.) अजमेर एवं शिक्षा निधि के सानिध्य में युवा महासभा भीलवाड़ा द्वारा  09 जुलाई 2023 रविवार को हरणी महादेव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें! अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर हरिद्वार ने बताया कि भीलवाड़ा में महासभा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें जिसमें अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा एवं युवा महासभा भीलवाड़ा  की नव गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह व संस्कार एवं संस्कृति पर परिचर्चा, शिक्षा निधी परिचर्चा वसितम्बर में जयपुर में होने वाले पुजारी महापड़ाव एवं सामाजिक समस्याओं पर परिचर्चा तथा कार्यक्रम के द्वितीय चरण में  अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर व अखिल भारतीय वैष्णव युवा महासभा के पदाधिकारियों व अतिथियों का स्वागत सम्मान!
 समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के भविष्य के मार्गदर्शन के लिए संस्कार एवं विशेष कैरियर काउंसलिंग!
कार्यक्रम के तीसरा चरण में  वैष्णव समाज के सम्पूर्ण राजस्थान से आये प्रतिभावान छात्र छात्राओं व समाज की प्रतिभाएं जिन्होंने (वर्ष 2023 में ) राजकीय और प्रशासनिक पदों पर आसीन होकर समाज का नाम रोशन किया उनका सम्मान!तथा   समाज की प्रतिभाएं जिन्होंने राजनितिक क्षैत्र में समाज का नाम गौरवान्वित किया उनका सम्मान किया जायेगा!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article