खेड़ा पालोला के प्रदीप का जवाहर नवोदय में कक्षा 6 के लिए हुआ चयन
गुरुवार, 22 जून 2023
कोठियां| निकटवर्ती गांव खेड़ा पालोला स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत होनहार छात्र प्रदीप पुत्र जीवराज जाट का जवाहर नवोदय चयन परीक्षा में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ग्राम में पहली बार चयन होने पर ग्राम में हर्ष की लहर दोड गई।
इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा प्रधानाध्यापक अख्तियार अली वार्ड पंच पूसाराम चौधरी, नीतू चौधरी , विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राम कुवांर चौधरी विकास समिति अध्यक्ष रामप्रसाद जाट का चयन होने पर बधाई दी। विद्यालय नवोदय परीक्षा प्रभारी नवोदयन टीचर निकिता व्यास ने बताया कि गुरुवार को घोषित परिणाम में दूरस्थ ग्रामीण अंचल के राजकीय विद्यालय से प्रतिभावान छात्र का चयन होने पर विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है।