-->
बसीटा धोबी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में तुलसी विवाह सहित 38 जोडें परिणय सूत्र में बंधे!

बसीटा धोबी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में तुलसी विवाह सहित 38 जोडें परिणय सूत्र में बंधे!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  धोबी समाज शिव मंदिर समिति देवलिया कलां द्वारा आदर्श नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन व तुलसी विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें  38 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे ।
सम्मेलन का शुभारंभ 11 जून को रात्रि भजन संध्या तथा अगले दिन प्रातः भव्य कलश यात्रा के साथ साथ वर-वधू की बिंदोरी निकालकर कर किया गया ।
विवाह  सम्मेलन कार्यक्रम में राजस्थान गुजरात तथा एमपी से पहुंचने वाले सभी पदाधिकारियों का  कमेटी द्वारा दुपट्टा व भगवान श्री शंकर भगवान जी की तस्वीर देकर भव्य स्वागत किया गया।
धोबी समाज एकीकरण महासंघ संगठन   संयोजक  कल्याण सहाय तितरीया, प्रदेशाध्यक्ष धोबी समाज  प्रभु लाल बाडोलिया , राजस्थान धोबी महासभा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष  रमेश चन्द्र पंकज बारा,  बाबूलाल  रजवानिया, बद्रीलाल तंवर ,  जगदीश  महावर , चांदमल  सोलंकी ,उदयपुर से  नरेंद्र  धोडिया , प्रतापगढ़ से वशिटा धोबी समाज आई माता समिति के अध्यक्ष  श्रीमान बर्दी चंद  बारोलिया , अशोक  बारोलिया ,दिनेश  कोटिया , रामप्रसाद  टाक ,मेवाड़ सुखानंद  महाराज समिति के अध्यक्ष  अमरचंद  नागोरा ,बाबूभाई परासिया बड़ौदा, मातृशक्ति में पूर्व प्रधान  जहाजपुर तुलसी देवी भाटी रोपा , जयपुर से मैडम शशि देवी  राही ,ब्यावर, किशनगढ़, भीलवाड़ा ,टोंक, जयपुर ,कोटा, बारा ,जैसलमेर, बीकानेर ,नागौर सहित हजारों की संख्या में समाज बंधुओं ने पधार कर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया! आशीर्वाद समारोह को गुलाबपुरा पूर्व पालिका चेयरमैन  धनराज गुर्जर ने भी संबोधित किया!  इस दौरान
निशुल्क सम्मेलन का आयोजन शिव मंदिर सेवा समिति देवलिया कलां के  अध्यक्ष भागचंद मावर, संयोजक जगदीश महावर, कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश चंद निमेडिया,कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र बंजारा सुदेव नील बजरंग खुवाल सचिव भंवरलाल सामरिया, बलवीर बंजारा, महासचिव दुदाराम दुवाला, चांदमल सिगोरिया, लालाराम खुवाल, रमेश झाड़ोतिया, रामधन  झाड़ोतिया, रामपाल सोलंकी, महावीर बंजारा, अम्बा लाल बंजारा, सूरजमल सोलंकी, रामलाल बंजारा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।  निशुल्क विवाह सम्मेलन को सफल आयोजन सचिव  भँवरलाल सामरिया ने सभी समाज के लोगो का आभार व्यक्त करते बहुत-बहुत बधाई दी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article