22 जून को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित होगा लाभार्थी सम्मेलन
कदेड़ा@बागेश्वर जोशी । 22 जून को मोदी सरकार के सफलतम ऐतिहासिक 9 वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री उज्जव्ला योजना, पीएम समृद्धि किसान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, व्यक्तिगत शौचालय सहित केंद्र सरकार द्वारा कई विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों का लाभार्थी सम्मेलन 22 जून को उपखंड स्तर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक समारोह पूर्वक मनाया जाएगा । शुक्रवार को गणेश चौकी भाजपा कार्यकर्ता की बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम विधानसभा प्रभारी एवं भाजपा नेता व सदारा ग्राम पंचायत सरपंच गोविंद जैन एवं विस्तारक नरेश योगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर 22 जून को उपखंड स्तर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक समारोह पूर्वक मनाया जाएगा ।
इस दौरान विधानसभा स्तर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए लाभार्थी सम्मेलन आयोजित होगा ।
इसके अंतर्गत लाभार्थी परिवार के मुखिया का सम्मान समारोह में अभिनंदन किया जाएगा । साथ ही कार्यक्रम प्रभारी जैन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश की निकम्मी गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ले । घर घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन को अवगत करा कर उनका लाभ दिलाने का प्रयास करें उन्होंने कहा कि राहत कैंपों के माध्यम से आमजन को गहलोत सरकार बरगलाना एवं झूठे सपने दिखाना बंद करें । भाजपा नेता ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार बताए कि माता बहनों को रोडवेज में आधे किराये की छूट कब से मिलेगी जबकि इस सरकार में आए दिन पेपर लीक होना, सरकार के विधायक व मंत्री का अपनी सरकार के भ्रष्ट कारनामे व घोटालों की जांच को लेकर लड़ना आम बात है ऐसी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए । बैठक से पूर्व स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम विधानसभा प्रभारी गोविंद जैन व भाजपा नेताओं का तिलक लगाकर व श्रीफल भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुमार पाटीदार ने किया इस दौरान गणेश चौकी मंडल के अध्यक्ष महेश शर्मा, कार्यक्रम सहसंयोजक महेश बोयत, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप गुर्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार छिपा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश लोहार, मीडिया प्रभारी दीपक मून्दडा़, मंडल उपाध्यक्ष सीताराम गुर्जर, महिला मोर्चा अध्यक्ष बीना कंवर, उपाध्यक्ष इंदू जोशी, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष ललित चौधरी, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष छगन रेगर, आईटी सेल हेमंत छिपा, शक्ति केंद्र प्रमुख प्रीतम आचार्य, बूथ अध्यक्ष राकेश कुमार माली, रमेश गुर्जर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
फोटो फाइल कादेड़ा
कस्बे के गणेश चौकी मण्डल में शुक्रवार को आयोजित बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता एवं कार्यक्रम संयोजक जैन