-->
डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022, विशेष जिला स्तरीय शिविर 22 जून को

डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022, विशेष जिला स्तरीय शिविर 22 जून को

 

भीलवाडा । राज्य के औद्योगिक विकास में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्धेश्य से राज्य सरकार द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022 लागू की गई है।


जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री राहुलदेव सिंह ने बताया कि योजनान्तर्गत व्यापार, सेवा, विनिर्माण के क्षेत्र में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के उद्यमियों द्वारा नवीन उद्यम की स्थापना अथवा स्थापित उद्यम के विस्तार, विविधिकरण करने पर अधिकतम 10 करोड़ रूपये की परियोजना लागत के बैंक ऋण पर अधिकतम 9 प्रतिशत ब्याज अनुदान, 25 लाख रूपये तक मार्जिन मनी अनुदान, सीजीटीएमएसई अन्तर्गत गारंटी शुल्क का भुगतान आदि वित्तीय सहायताएं प्रदान की जाती है।


योजना की संपूर्ण जानकारी के लिए 22 जून को प्रातः 11 बजे जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में विशेष जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में मौके पर ही आवेदन पत्र तैयार करवाये जायेगें। योजनान्तर्गत आवेदन के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट आवश्यक है। पात्र आवेदक इस शिविर में भाग लेकर योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए योजनान्तर्गत आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article