-->
परिवार सोता रहा,चोर खिड़की तोड़ कर ले गए 15.7 लाख की नकदी व जेवरात

परिवार सोता रहा,चोर खिड़की तोड़ कर ले गए 15.7 लाख की नकदी व जेवरात


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कांस्या के धाकड़ मोहल्ले में शनिवार रात लादूलाल मीणा के मकान के बेडरूम की खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे अज्ञात चोर 22.5 तोले सोने और  करीब 4 किलो चांदी के जेवरात समेत 15 लाख 70 हजार की नकदी चुरा ले गए।लादूलाल द्वारा रविवार को थाने में इस आशय की रिपोर्ट दी गई।रिपोर्ट के मुताबिक वो और उसका परिवार बरामदे में सो रहे थे और बेडरूम के ताला लगाया हुआ था।रात्रि को अज्ञात चोर बेडरूम की खिड़की   तोड़ कर अंदर घुसे और वहां पड़ी दो अलमारियों के ताले तोड़ कर उनमें रखे हुए सोने-चांदी के गहने और पलँग पर बिस्तर के नीचे अलग से रखे हुए जेवरात समेत 15 लाख 70 हजार की नकदी चुरा ले गए।रविवार सुबह जब लादूलाल ने कमरे का दरवाजा खोला तो खिड़की व अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और पलंग का सामान बिखरा हुआ था।लादूलाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article