किसान मेले में भाग लेने के लिए 125 किसान उदयपुर रवाना
सोमवार, 26 जून 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग के तत्वावधान में 26-27 जून को उदयपुर में कृषि उपज मण्डी बलिचा के प्रांगण में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय किसान महोत्सव व किसान मेले में भाग लेने के लिए बिजौलियां से 3 बसों में 125 किसानों के दल को उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी बिजौलियां उदयलाल कोली, कृषि पर्यवेक्षक उदयलाल कुम्हार,राधेश्याम बलाई, कृष्णा धाकड़, विमला खटीक, रसीला धाकड़, ललित कुमार धाकड़ मौजूद रहे। मंगलवार को भी सलावटिया से 90 किसान मेले में भाग लेंगे हेतु रवाना होंगे।