-->
वैष्णव छात्रावास में मारुति नंदन पाटोत्सव 12 जून सोमवार को आयोजित किया जायेगा!

वैष्णव छात्रावास में मारुति नंदन पाटोत्सव 12 जून सोमवार को आयोजित किया जायेगा!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  वैष्णव वैरागी महासभा विकास समिति केकडी के तत्वावधान में वैष्णव वैरागी चतुर्थ सम्प़दाय शैक्षणिक संस्थान छात्रावास केकडी में मारुति नंदन जी का पाटोत्सव 12 जून सोमवार को हर्षोल्लास के साथ से मनाया जाएगा !  अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर ने बताया कि कार्यक्रम में धार्मिक आयोजन के साथ कार्यक्रम में वैष्णव समाज की प्रतिभाओं  को भी सम्मानित किया जायेगा  । वैष्णव समाज छात्र, छात्राऐ जिन्हें  किसी भी बोर्ड में 80/ प्रतिशत  से अधिक अंक अर्जित किऐ है तथा किसी ने किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विशिष्ट स्थान प्राप्त किया हो। उपरोक्त कार्यक्रम के  उपलक्ष मे 11 जून रविवार को ऑडिट कार्य, सुंदरकांड, जागरण का  आयोजन व  रविवार 12 जून को  प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कोषाध्यक्ष  ब्रजकिशोर  वैष्णव ने बताया कि कक्षा 8वीं 10वीं 12वीं ग्रेजुएशन, राजकीय सेवा में चयनित विशिष्ट योगदान व नवीन ट्रस्टीयो का सम्मान किया जाएगा।  वहीं सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन रखा गया है।
 संगठन मंत्री परमेश्वर  अरणीया ने बताया की  इस अवसर पर आमसभा विचार मंथन आय-व्यय प्रस्तुत किया जाएगा। 
 व मारुति नंदन के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग व मंगल आरती होगी। 
 अध्यक्ष सीताराम  वैष्णव ने बताया की पाटोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article