-->
SERI प्रोजेक्ट ब्लॉक स्तर पर बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम समीक्षा, नियोजन बैठक आयोजित

SERI प्रोजेक्ट ब्लॉक स्तर पर बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम समीक्षा, नियोजन बैठक आयोजित

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा विधालय में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी , समग्र शिक्षा एवं रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में संचालित SERI(स्केल-अप अर्ली रीडिंग इंटरवेंशन) USAID कार्यक्रम के अंतर्गत  पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा व नियोजन बैठक का आयोजन  नोडल प्रभारी   शिव कुमार टेलर  की अध्यक्षता में हुआ । बैठक में रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जगदीश कुमार द्वारा SERI(स्केल-अप अर्ली रीडिंग इंटरवेंशन)  कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता, रूम टू रीड के कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी बताई गई। रुम टू रीड से वन्दना जोनवाल ( कार्यक्रम अधिकारी ) ने  नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत निपुण भारत मिशन में सरकार के बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम में सहयोग के दौरान नए शिक्षा सत्र से  मॉडल कलस्टर लाइब्रेरी स्थापित करने तथा लाइब्रेरी की बुक रोटेशन प्रणाली के बारे मे विस्तार से बताया और साक्षरता कार्यक्रम के तहत स्कूल मे दी जाने वाली सामग्री जैसे शिक्षक संदर्शिका, पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को वर्कबुक आदि की जानकारी दी । रूम टू रीड के वरिष्ठ कार्यकम एसोसियट मुकेश कुमार चौधरी ने पंचायत में पीईईओ की भूमिका पर पर प्रकाश डालते हुए अधिनस्थ शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता से जोड़ने की पहल करने को कहा। साथ ही आगामी कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक  सत्येन्द्र  गर्ग  ने लिट्रेसी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए  कहा कि रुम टू रीड के साक्षरता कार्यक्रम से बच्चों में  पठन कौशल व पढ़ने की आदत का विकास होगा । तथा शुरुआती बच्चो की पढ़ने लिखने की  नींव मजबूत होंगी । 
इस अवसर पर ब्लॉक आरपी देवेन्द्र कुमार जोशी  ने ग्रीष्मावकाश से पूर्व किए कार्यो को विस्तार से बताया। कार्यशाला में हुरडा ब्लॉक के सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article