-->
अलाम्बू गांव के जितेंद्र कीर का IAS में हुआ चयन

अलाम्बू गांव के जितेंद्र कीर का IAS में हुआ चयन

 

कादेड़ा@बागेश्वर जोशी | अलाम्बू ग्राम  के साधारण से परिवार मे चिमनी व मोमबत्ती की रोशनी में अपने प्रारंभिक शिक्षा से लेकर सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया मे 569 रेंक प्राप्त कर जितेंद्र कीर पुत्र  प्रहलाद कीर ने अपने माता-पिता सहित गांव की माटी का नाम रोशन किया। इस अवसर पर  कस्बे वासियों ने छात्र के पिताजी शिक्षक प्रहलाद कीर सहित परिजनों का मुंह मीठा करवाकर साफा बंधन कर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच रेखा विकास माली,  पूर्व सरपंच शिवराज सिंह राठौड़ ,पूर्व सरपंच श्रीमती कौशल्या देवी जोशी ,ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सुश्री निर्मला शर्मा, पूर्व सरपंच आशाराम वैष्णव ,पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुमार पाटीदार, बजरंग दल मंडल अध्यक्ष गजराज कीर, गणेश चौकी मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप गुर्जर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामेश्वर प्रसाद जोशी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गोपाल दास वैष्णव, कादेड़ा पेंशनर उपशाखा अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जांगिड़, अध्यक्ष,व्यवसाई रामप्रसाद शिवदास मूंदड़ा, शिक्षक कैलाश सोनी ,सहित कई कस्बे वासियों ने प्रशंसा व्यक्त कर  बधाई दी।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article