योगगुरु बाबा रामदेव ने गौ ग्रास रथ में बैठकर युवाओं का उत्साह बढाया!
शनिवार, 27 मई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में योगगुरु बाबा रामदेव द्वारा श्री गौ सेवा मित्रमंडल द्वारा संचालित गौग्रास रथ का निरीक्षण किया गया, एवम स्वयं गौग्रास रथ में बैठ संगठन के युवाओं का उत्साह बढ़ाया, साथ ही बाबा रामदेव द्वारा श्री गौसेवा मित्रमंडल के गौसेवा हेतु "पहली रोटी गाय की हम पहुंचाएंगे गाय तक" अभियान की पूरी जानकारी ली गई एवम इसे क्रांतिकारी कदम बताते हुए सभी को इस अभियान में जुड़ने के लिए कहा गया। संस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, योगगुरु ने कहा की युवाओं का गौसेवा में दिन-रात कटिबद्धता एवम समर्पण के साथ लगे रहना बहुत बड़ी बात है एवम अत्यंत हर्ष का विषय है की भीलवाड़ा शहर के सभ्रांत युवा गौ सेवा में दिन-रात लगे हुए है। साथ ही रामदेव ने कहा की गौ सेवा से ही समस्त विश्व का कल्याण संभव है और जिस प्रकार श्री गौसेवा मित्रमंडल का युवा गौमाता की रोटी के लिए घर घर जाकर भोजन एकत्र कर उन्हे निराश्रित गौवंश को खिला रहा है यह अभूतपूर्व है। श्री गौ सेवा मित्र मंडल के बिलेश्वर डाड (बाबा), अमन शर्मा, हरीश पोरवाल, सुनील शर्मा, देवराज सिंह चुंडावत, हर्षवर्धन दाधीच, नितेश शर्मा, आयुष जोशी, रोहित पारीक द्वारा बाबा रामदेव को गौमाता की तस्वीर भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।