-->
बालिका विद्यालय में चल रहे भाविप शाखा के द्वितीय अभिरुचि शिविर का समापन हुआ!

बालिका विद्यालय में चल रहे भाविप शाखा के द्वितीय अभिरुचि शिविर का समापन हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा  का द्वितीय अभिरुचि शिविर का समापन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ! समापन कार्यक्रम  समाज सेवी पूर्व पार्षद कांता सोमानी के मुख्य  आतिथ्य में व महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी की अध्यक्षता एवं समाज सेवी रंजना व्यास और सरिता मुहनोत के विशिष्ट आतिथ्य में कराया गया।
 सात दिवसीय शिविर में क्ले वर्क, मेहंदी ,डांस, सिलाई ,मार्शल आर्ट आदि का प्रशिक्षण कुशल एवं दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा 
शिविर संयोजिका पिंकी शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि262 संभागीयों ने अपना पंजीयन विभिन्न विधाओं में कराया, विविध विधाओं की प्रभारी मीनाक्षी भाटिया, संगीता सोनी, सोनिया शर्मा , संगीता मेवाड़ा, मुन्नी देवी जागेटिया, सुनीता पंचारिया, शैफाली सोनी, मधु मेवाड़ा, लीला गगड के साथ परिषद अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, उपाध्यक्ष भगवती देवी मूंदड़ा, सचिव दिनेश छतवानी  ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया । पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा और प्रांतीय संयोजक महावीर सोनी ने शिविर का अवलोकन किया।
संचालन प्रवक्ता किशोर राजपाल ने किया।
सभी प्रशिक्षिको एवम् उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले संभागियों
को पुरुस्कृत किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article