-->
एकादशी पर भाविप शाखा द्वारा सेवा प्रकल्प अंतर्गत गौमाता को चारा, गुड़ खिलाकर सेवा की!

एकादशी पर भाविप शाखा द्वारा सेवा प्रकल्प अंतर्गत गौमाता को चारा, गुड़ खिलाकर सेवा की!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)भारत विकास परिषद शाखा द्वारा एकादशी पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गौ माता की सेवा , चारा और गुड़ खिलाकर की गई । भारत विकास परिषद् द्वारा सेवा प्रकल्प अंतर्गत प्रत्येक एकादशी पर गौसेवा और पूर्णिमा व अमावस्या पर रेफरल चिकित्सालय में फल वितरण किए जाते हैं।
प्रभारी श्रीमती मुन्नी देवी जागेटिया के नेतृत्व में अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी,   संस्कार प्रमुख श्रीमती भगवती देवी मूंदड़ा,  सत्यनारायण जागेटिया, किशोर राजपाल ,प्रेम चंद गुड्डू भाई  एवम् मातृशक्ति मौजूद थे ।
 गुड और चारे की व्यवस्था जागेटिया परिवार पुत्र विवेक जागेटिया पुत्रवधु अलका जागेटिया एवम् मीनाक्षी भाटिया द्वारा की गई। परिषद अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी ने सभी का आभार ज्ञापित किया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article