किसानों को सिंजेंटा मक्का के नए बीज का नि:शुल्क वितरण
शुक्रवार, 19 मई 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां क्षेत्र मे सिंजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सिंजेंटा प्रमुख किसानों को सिंजेंटा मक्का के नए बीज एनके-6110 का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में 30 से भी ज्यादा किसानों ने भाग लिया। सिंजेंटा के सीनियर टेरिटरी मैनेजर रामनिवास यादव ने किसानों को नई तकनीकी से खेती कर मक्का का उत्पादन बढ़ाने और आने वाली मक्का की फसल में कीट व बीमारियों के बचाव के तरीके बताए।मीटिंग में कंपनी के एमडीओ दिलराज मीणा मौजूद रहे।