-->
आम चोकला रैगर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित!

आम चोकला रैगर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा में आम चौकला रैगर समाज समिति ब्रांच गुलाबपुरा एवं धानेश्वर ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में 30 मई 2023  को रैगर समाज के तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित! विवाह सम्मेलन गुलाबपुरा में खेड़ा चौसला श्री देवनारायण मंदिर पर, गुलाब बाबा की धूणी के पास होने जा रहा है। जिसकी तैयारी बैठक  गणपत लाल  तुनगरिया की अध्यक्षता एवं भामाशाह  सीताराम  पंवार पार्षद विजयनगर के मुख्य आतिथ्य में विवाह स्थल देवनारायण मंदिर पर संपन्न हुई। बैठक में पूरणमल उज्जैनिया विवाह समिति अध्यक्ष, संरक्षक गोपीलाल मुंडोतिया शाहपुरा, कोषाध्यक्ष मूलचंद नुवाल, सचिव गोपाल लाल सूंकरिया, कानूनी सलाहकार एडवोकेट राजेंद्र  रेड़िया, सुखदेव आरटिया समाजसेवी विजयनगर, ने बैठक में विचार व्यक्त कर उपस्थित सभी 18 वर एवं वधू पक्ष के व्यक्तियों को सम्मेलन में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अनुशासित व्यवहार करने, साथ में आने वाले अतिथियों द्वारा नशीली वस्तुओं को सेवन नहीं करने एवं अनुशासन में रहने हेतु सुझाव दिए। सम्मेलन में सभी वर-वधू एक जैसे दिखे इस हेतु भामाशाह सीताराम  पवार पार्षद विजय नगर द्वारा वर पक्ष को सूट का कपड़ा और अखिल भारतीय रैगर महासभा के उपाध्यक्ष कर्नल दुर्गा लाल बदलोटिया केकड़ी द्वारा उपलब्ध कराई वधू पक्ष को दुल्हन की ड्रेस बरी का बेस वितरित किया गया। आगंतुक सभी अतिथियों, के भोजन की जिम्मेदारी गुलाबपुरा के समस्त रेगर समाज द्वारा ली गई समारोह में टेंट, पानी, स्टेज की बेहतरीन व्यवस्था नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली इसके लिए कार्यकारिणी और उपस्थित जनसमूह ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article