-->
नेशनल हाईवे पर नवीन पुलिस चौकी बनकर हुई तैयार, पंडित द्वारा हवन कार्यक्रम किया गया!

नेशनल हाईवे पर नवीन पुलिस चौकी बनकर हुई तैयार, पंडित द्वारा हवन कार्यक्रम किया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नेशनल हाईवे पर नवीन पुलिस चौकी बनकर हुई तैयार जिसका पंडित चंद्र प्रकाश आचार्य ने धार्मिक विधि विधान से हवन करवाया! पुलिस चौकी का नवीन भवन मयूर मिल  के हाईवे वाले गेट के सामने पेट्रोल पंप के पास बनाई गई, जहाँ पर  पंडित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना  हवन में पुलिस कर्मियों द्वारा देवताओ का आव्हान कर आहुतियां डाली गई।
नवीन चौकी का विधिवत शुभारंभ जल्द ही उच्च अधिकारियों के करकमलों द्वारा किया जाएगा।
विदित है कि 29 मिल चौराहे लाम्बा मार्ग के निकट पुरानी पुलिस चौकी स्थापित थी जो राजमार्ग निर्माण के दौरान पुलिया बन जाने से नीचे हो गयी जिससे राजमार्ग पर होने वाली गतिविधियों पर पुलिस नजर नही रख पा रही थी, जिसके चलते नवीन चौकी का निर्माण करवाया गया। विदित है कि पुरानी पुलिस चौकी द्वारा वर्षो से कई तरह के अपराधों तस्करों सहित अन्य गतिविधियों पर पुलिस ने नियंत्रण रखने में अहम भूमिका निभाई है, कई आपराधिक मामलों में सफलताएं अर्जित कर अपराधों पर लगाम लगाने का कार्य किया है। ऐसे में नवीन पुलिस चौकी इस कार्य को अनवरत जारी रखेगी।बताया गया है कि  जल्द ही इसका विधिवत शुभारंभ अधिकारियों की मौजूदगी में होगा। हवन के दौरान स्थानीय पुलिस थाने के स्टाफ सहित  पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article