बिजयनगर मार्ग पर हुआ सड़क हादसा, एक कि मौत, चार घायल
शाहपुरा | शाहपुरा- बिजयनगर मार्ग पर शनिवार देर रात्रि को बिजयनगर की ओर से तेज गति से आ रही कार के अरनिया घोड़ा चौराहे>पर एक दुकान को तोड़कर खड्डे में गिर जाने से कार में सवार एक जने की मौत हो गई तथा 4 अन्य घायल हो गए।
बिजयनगर से शाहपुरा आ रही कार अरनिया घोड़ा चौराहे पर एक किराने की दुकान से गिर गई और दीवार व पटिया तोड़कर खड्डे में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार दो जनों सहित दुकान के बाहर खड़े तीन जने अन्य घायल हो गए पांचों घायलों को जिला चिकित्सालय शाहपुरा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने राजवीर नायक निवासी सरेरी को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर घायल धनराज नायक निवासी शाहपुरा को भीलवाड़ा रेफर किया । इस हादसे में शंकरलाल चमार उसका उसके पुत्र बाबू एवं अभिषेक भी घायल हो गए। जिनके उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
शाहपुरा थाना पुलिस चिकित्सालय पहुंची है । अरनिया घोड़ा चौराहे पर हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई लोगों ने बड़ी मशक्कत कर घायलों को बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया।