-->
जल जीवन मिशन के तहत पंचायत समिति परिसर में प्रशिक्षण आयोजित!

जल जीवन मिशन के तहत पंचायत समिति परिसर में प्रशिक्षण आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पंचायत समिति में जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भीलवाड़ा एवं आदर्श सरस्वती महिला शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति जयपुर के संयुक्त तत्वधान में  के आर सी 3 की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया ।उक्त प्रशिक्षण  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विकास अधिकारी श्रीमती ज्योति प्रजापति द्वारा मां सरस्वती को माला पहनाकर शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथि पीएचडी से कनिष्ठ अभियंता हरि शंकर मीणा, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शिवकुमार टेलर, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज दीक्षित ने की । मुख्य अतिथि विकास अधिकारी द्वारा ट्रेनिंग में उपस्थित सभी सदस्यों को बताया कि बच्चों को शुद्ध जल मिले क्योंकि यह आने वाला देश का भविष्य है, जल के महत्व और जल को किस प्रकार बचाया जा सकता है, के बारे में जानकारी दी। कनिष्ठ अभियंता मीणा द्वारा जल वितरण व पंप चालकों को जल जीवन मिशन के तहत क्या-क्या कार्य करने हैं किस प्रकार सदस्यों के साथ मिलकर सहभागिता निभानी है पर जानकारी दी। ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर मनोज दीक्षित द्वारा ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्यों को उनके कर्तव्य और अधिकारों के प्रति मिशन की अहमियत और जहां पर लंबे समय से सूखाग्रस्त एरिया है उसमें किस प्रकार प्लानिंग की जाएगी ,वाटर सप्लाई का ढांचा किस प्रकार होगा, हर घर को नल से कैसे जोड़ा जाएगा, किस प्रकार इस योजना को ग्राम जल स्वच्छता समिति के मेंबरों द्वारा चलाया जाएगा कि विस्तृत जानकारी दी गई। पी ई ई औ शिवकुमार टेलर ने सभी उपस्थित सदस्यों को कार्यशाला में बताए गए सभी जानकारी को ग्राम स्तर पर पहुंचाने के लिए निवेदन किया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग द्वारा हर घर नल हर घर जल सभी को मिले और इस योजना का सभी को लाभ मिले इस पर विस्तृत जानकारी दी।  प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रशांत सैनी, अनिस सेन और हुरडा ब्लॉक से राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा सहयोगिनी हॉस्पिटल से नर्स , जलदाय विभाग के पंप चालक _सहित_ 80 सहभागीयो ने भाग लिया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article