-->
कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर कांग्रेस द्वारा प्रतिबंध लगाने के विरोध में हिन्दुवादी संगठनों ने ज्ञापन दिया व पुतला फूंका!

कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर कांग्रेस द्वारा प्रतिबंध लगाने के विरोध में हिन्दुवादी संगठनों ने ज्ञापन दिया व पुतला फूंका!

गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) स्थानीय विश्व हिंदु परिषद - बजरंग दल एवं सकल हिंदु समाज   ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर राष्ट्रवादी एवं समाजसेवी संगठन बजरंग दल पर कांग्रेस सरकार एवं उनके तथाकथित नेताओं द्वारा बैन लगाने के बयान पर रोष प्रकट करते हुए ज्ञापन दिया।ज्ञापन में बताया कि 
कर्नाटक राज्य के विधानसभा चुनावों के अंतर्गत इंडियन नेशनल कोंग्रेस द्वारा अपने मैनिफेस्टो मे देश मे सांप्रदाहिक् सौहार्द को बिगाड़ने के उदेश्य से बजरंग दल जैसे राष्ट्रवादी एवं समाजसेवी संगठन को बैन करने एवं प्रतिबंधित  पीएफआई जैसे राष्ट्रविरोधी तथा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले संगठन से तुलना करने से देश के सभी राष्ट्रभक्तों एवं आम हिंदु समाज मे भारी रोष व्याप्त है।  बजरंग दल सदैव देश मे सेवा, सुरक्षा एवं संस्कार के उदेश्य से समाज के मध्य अपनी महती भूमिका निभाता आया है । सकल हिंदु समाज की अपील कि ऐसे राष्ट्रविरोधी , हिदु विरोधी एवं धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नेताओं कि लोकसभा एवं राज्यसभा की सदस्यता समाप्त करना समाज हित के लिये अति आवश्यक है । कोंग्रेस  नेताओं को भविष्य मे अनर्गल बयानों के सम्बन्ध मे पार्टी को पाबंद किया जाए ।  संगठन के कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर चौराहा (टीकम चौराहा) पर कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला एवं इंडियन नेशनल कांगेस की अर्थी फुकी ।
इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक आशीष दाधीच, प्रखंड अध्यक्ष अमित आत्रेय, प्रखंड मंत्री दिनेश राजपुरोहित, खंड संघचालक नरेंद्र कैलानी,  पूर्व पालिकाध्यक्ष करतार सिंह राठौड़, नगर संयोजक गोविंद्  वैष्णव,सह जिला संयोजिका खुशी जोशी , नगर संयोजिका भारती, खुशी मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, प्रवीण सहाड़ा,  पार्षद रोहित चौधरी, भाजपा नेता पवन सुखवाल, समाजसेवी गुड्डू सिंधी, रमेश सोनी, विकास आचार्य, गोविंद सैनी, अक्षत शर्मा , प्रखंड सत्संग प्रमुख गणेश शर्मा , राहुल सिंह, विनीत शर्मा इत्यादि शहरवासी उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article